संतान प्राप्ति के लिए उपाय .
संतान प्राप्ति उपाय, संतान ,पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय, बच्चा होने का लिये उपाय .
मैं आप सभी लोगों के लिए पुत्र प्राप्ति का उपाय लिख रहा हूं |
संतान प्राप्ति जरूर होगा, जिसका भी संतान प्राप्ति नहीं हो रहा है, वह निश्चित रूप से इस उपाय को कर सकता है ,मैं पहले विस्तार पूर्वक लिखूंगा फिर उसको समझना भी जरूरी है, यदि समझ में नहीं आएगा तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |
संतान प्राप्ति के लिए सबसे पहले तो आपको हो सके तो वृंदावन जाना चाहिए, वृंदावन जाकर वृंदावन का परिक्रमा गोवर्धन परिक्रमा करना चाहिए, उससे क्या होता है भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है राधा रानी का आशीर्वाद मिलता है, इससे संतान प्राप्ति के लिए बहुत ज्यादा आसान हो जाता है|
क्योंकि आशीर्वाद मिलना बहुत जरूरी है, साथ में घर में रहकर प्रतिदिन भगवान कृष्ण का दर्शन करना बाल गोपाल का दर्शन करना और संतान गोपाल मंत्र का जाप करना प्रतिदिन संतान गोपाल मंत्र नीचे दिया गया है उसको आप पढ़कर याद कर सकते हो, प्रतिदिन संतान गोपाल मंत्र जाप करने के बाद आप भगवान कृष्ण का भी दर्शन करते रहना |
और अपने रूम में एक ग्रीन पर्दा लगा लेना अंदर की साइड में और जो बच्चे के साथ लाफिंग बुद्धा रहते हैं उनको लाकर भी आप अपने घर में रख सकते हैं उसके बाद आपको बताना चाहता हूं जब भी प्रयास किया जाता है संतान के लिए विद्वान का मत है गुरुवार शनिवार मंगलवार यह दिन ज्यादा अच्छा माना जाता है पुत्र प्राप्ति के लिए अन्यथा जब मौका मिले जब इस समय हो उसी समय भी प्रयास किया जा सकता है लेकिन रात्रि होना चाहिए कुल मिलाकर यह शास्त्र के आधार पर लेकिन यह कोई जबरदस्ती नहीं है|
इच्छा होगा नहीं तो जैसी आपकी इच्छा परंतु फिर भी इस उपाय को करने से बहुत सारे लोगों का हुआ है और आपका भी जरूर होगा मुझे आशा है अन्य प्रतिदिन सूर्य भगवान को जल देना नमस्कार करना ॐ घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र द्वारा ज्यादा उचित रहेगा बस इसी को आपको कंटिन्यू रखना है और हनुमान चालीसा भी बात करना है प्रतिदिन इतना यदि आप कर लेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगा फिर भी कुंडली एक बार दिखा लेना चाहिए हो सके तो क्यों लेट हो रहा है क्यों नहीं हो रहा है यह सब कुछ पता चलता है बहुत-बहुत धन्यवाद
What's Your Reaction?